Dharm Nagri Bharat (Temples in India)

शारदानगर बालाजी मंदिर

श्री बाला जी का मन्दिर पांच बीघा में फैला हुआ है यह स्थान शारदा नदी के किनारे बसा हुआ बहुत आकर्षक दिखाई पड्ता है | यहाँ की शुध्द जलवायु और पवित्र वतावरण मन को बहुत आनंद प्रदान करता है |यहाँ नगर जीवन की रचनाएँ भी देखने को मिलेंगी जहाँ घने वृक्षों के बीच मन्दिर बना हुआ है दूर -दूर से आये हुए भक्त अपनी थकान मिटते हुए प्रसाद कि दुकानों पर हाथ -पैर धोकर प्रसाद में श्री बाला जी के प्रिय भोग बेसन के लड्डू व फूल माला आदि लेकर मंदिर में प्रवेश करते हैं जहाँ पर विशाल श्री बाला जी के दर्शन करते हुए भगवान का भोग लगाते हैं और आशीर्वाद पातें हैं 

Exit mobile version