Dharm Nagri Bharat (Temples in India)

About Us

धर्म नगरी वेबसाइट कला, संस्कृति, धर्म सभ्यता व हिंदू धर्म की प्रतिष्ठा से सम्बंधित है l वेबसाइट विश्व के अलौकिक ज्ञान कला के अंतर्गत लोगों को हिंदू धर्म से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठानों, मंदिरों मठों, प्रार्थना स्थलों, कर्म स्थलों, पुण्य स्मारकों को एवम् हिंदू धर्म से जुड़े हुए अन्य कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करता है करती है l

सत्य कर्म धर्म पर रक्षित ह्रदय में उत्साह उमंग और प्रेरणा देने में या वेबसाइट सफल बिंदु व आनंद को प्रदान करती है l

Vision

दर्शन

चिंतन

आराधना की पद्धतियां

विभिन्न धार्मिक प्रतिष्ठानों के आयोजन कराना

कर्मकांडों का धार्मिक व रोचक विधि से पूर्ण कराना

सुलभ धार्मिक व्यवहार व मानवता की आस्था हिन्दू धार्मिक शक्तियों से जोड़ने का कार्य करना

Mission

धर्म-कर्म सद्भाव मित्र व भावना पूर्ण सभ्यता व संस्कृति संस्कारों के द्वारा अपने कर्म से धर्म का प्रचार करना या उत्थान करना ही हमारा उद्देश्य है | आप सभी से सहयोग की कामना करते हैं तथा धर्म के प्रचार प्रसार में सहायता अपेक्षित है |